फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ अमित सिंह ने संयुक्त रूप से पूरेकेशवराय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीपीपैट वेयरहाउस में साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। उन्होने निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होने ईवीएम एवं वीवीपैट के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वीवीपैट एवं ईवीएम वेयरहाउस की निगरानी मुस्तैदी के साथ करते रहे। जिलाधिकारी ने वीवीपैट वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा में लगे कर्मियों से वहां पर रखे गये अग्नि बुझाने वाले यंत्र को चलाने की जानकारी ली तो बताया कि अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग द्वारा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा में लगे कर्मियों से जिलाधिकारी ने उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जानकारी ली तो बताया कि सारी व्यवस्थायें मिल रही है। इस दौरान प्रभारी एडीएम अजय तिवारी, तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सुजीत कुमार राय उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
