डंपर की टक्कर से क्षतिग्रस्त कार व जुड़ी भीड़
लालगंज ट्रामा सेण्टर में घायलों के इलाज में जुटा पैरामेडिकल स्टाफ
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रयागराज के महाकुम्भ से स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में आजमगढ़ जिले के आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। इनमें से दो को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लीलापुर थाने के सगरा सुंदरपुर बाजार में शनिवार को दोपहर लालगंज की तरफ से जा रही कार को प्रतापगढ़ की तरफ से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। आजमगढ़ जिले के आधा दर्जन लोग मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कारोबारी किया करते हैं। यह लोग मध्य प्रदेश से महाकुंभ स्नान करने आये थे। प्रयागराज कटनी मार्ग पर जाम की स्थिति देख इन श्रद्धालुओं ने आजमगढ़ के पैतृक गांव गोपालापुर थाना महेनगर में पहुंचने का फैसला लिया। प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर रखा था। इससे कार सवार श्रद्धालु लाल गोपालगंज होकर वाया लालगंज सगरा सुंदरपुर बाजार पहुंचे थे कि सामने से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में आजमगढ़ निवासी ओंकार सिंह 34, अर्चना सिंह पत्नी ओंकार 29, शशिकला सिंह पत्नी रणजीत 33, रणजीत सिंह 36 पुत्र चंद्रभान व चंद्रभान सिंह 78 तथा चार वर्षीय मासूम अंकित को चोटें आ गयी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर लीलापुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को लालगंज ट्रामा सेण्टर लाया गया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद घायल अर्चना सिंह तथा चंद्रभान सिंह को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लीलापुर के प्रभारी निरीक्षक अरूण सिंह का कहना है कि डंपर को कब्जे मे ले लिया गया है, फरार चालक की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
