यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत बाबा नीब करोरी धाम के 41वें मूर्ति विग्रह स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंदिर में पहुंचकर परिसर में हो रही अखंड पाठ व यज्ञ में शामिल होकर मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण आहुतियां दी , फर्रुखाबाद से आए आचार्य शशांक मिश्रा ने यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दिलवाई।
जिलाधिकारी ने मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चना कर भोग लगाया तत्पश्चात धाम में पधारे साधु संतों को कंबल व दक्षिणा प्रदान की,सुबह 9:30 बजे भंडारे का आयोजन शुरू किया गया l धाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन करने के बाद पंक्ति में लगकर जाकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एस0डी0एम0सदर महेंद्र सिंह ,उपजिलाधिकारी सदर न्यायिक मौजूद रहे। देखे फर्रुखाब्द से डिस्ट्रिक इंचार्ज मितेश सिह की रिपोट

2025021515161242470738.mp4
20250215151646931670563.mp4
20250215151722923141335.mp4