यूपी गाजीपुर । जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के मिरनापुर में आज सुबह नेपाल के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गई है । हादसे में एक तीर्थयात्रिय की दर्दनाक मौत हुई है । जिसमें 24 लोग घायल हो गए । आपको बता दें कि काठमांडू नेपाल से 40 सीटर बस पर सवार होकर 14 फरवरी को तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले थे। सभी आज वाराणसी पहुंचते और वहां दिनभर समय गुजराने के बाद कल प्रयागराज के लिए जाते । जहां महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस नेपाल जाते । लेकिन गाजीपुर में आज सुबह तीर्थयात्रियों की बस अनियंत्रित होकर (मिरनादपुर) गोरखपुर वाराणसी नेशनल हाईवे पर पलट गई । इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस और आसापास के ग्रामीण लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को बस से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी सहित पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने इस घटना के बारे में बताया कि एक की मौत हुई है , बाकी 24 लोग घायल हुए हैं । जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं घायल श्रद्धालुओं से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से बस पलट गई । जिससे काफी लोगों को चोटे आई है देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - मंजू देवी श्रद्धांलू ।
बाइट - आर्यका अखौरी (जिलाधिकारी) गाजीपुर ।
20250215123355602677773.mp4
20250215123426298668176.mp4
20250215123438187865142.mp4
2025021512345483416818.mp4
20250215123505854146166.mp4

