फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र बीते बुधवार को बर्थरा कलां गांव निवासी आशुतोष तिवारी उर्फ किशन (30 वर्ष) गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। जिनका शव कैथी गांव के पुराने बंदरगाह के सामने गंगा नदी में उतराया मिला मछुआरों की सहायता से शव को बाहर निकला गया घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आशुतोष तिवारी गंगा स्नान कर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव में बह गए और देखते ही देखते पानी में डूब गए। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में भी चिंता का माहौल बना हुआ है। वही आज डूबने के तीसरे दिन उनका शव कैथी गंगा नदी में मिला। सूचना पाकर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देखे चौबेपुर से रिपोर्टिंग इंचार्ज लईक आफताब की रिपोट 151166686
20250215081208690520580.mp4
20250215081237751786841.mp4
20250215081329805274160.mp4
