मध्य प्रदेश शिवपुरी। दिनांक 13.02.25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छिरवाहा में सतीश लोधी पुत्र मन्नूलाल लोधी का मकान करीब 05-06 दिन से बंद है ताले लगे हुये हैं एवं उसके मकान के पीछे बने लैटरिंग के पास से बदबू आ रही है, उक्त मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर, अपनी टीम को लेकर ग्राम छिरवाहा पहुंचे जहां पर सूचना सत्य होना पाई गई, तस्दीक करते समय सतीश लोधी अपने मकान पर उपस्थित आया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बदबू लैटरिंग के गटर में से आ रही है, इसमें लाश है तब और पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं करीब 01 साल पहले लहार जिला भिण्ड, अपनी पत्नि व बच्चों के साथ नौकरी करने गया था जहां पर किराये के मकान में रहता था, बगल वाले कमरे में प्रिंस तिवारी व उसकी मां रहते थे मेरी पत्नि से प्रिंस तिवारी के प्रेम प्रसंग चालू हो गये, जिसका मुझे पता चला है तो मैं वहां से अपनी पत्नि व बच्चों को लेकर वापस अपने गांव छिरवाहा आ गया, लेकिन प्रिंस तिवारी नहीं माना, मेरी पत्नि से फोन पर बात करता था, दिनांक 06.02.25 को जब मैं रात में अपने घर आया तो प्रिंस तिवारी मेरे घर पर कमरे में सोता मिला, रात्रि में मैने सोते समय कुल्हाड़ी से प्रिंस तिवारी की गर्दन पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी और उसकी लाश को लैटरिंग के गटर में डाल दी, आरोपी से पूछताछ जारी है। भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी थाना पिछोर, उनि. अजय कुमार मिश्रा, सउनि दीन दयाल शर्मा, सउनि जहान सिंह, आर. 1054 हाकिम वर्मा, आर. 614 राजपाल मांझी, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर 425 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 362 जितेन्द्र गुर्जर, आर. 590 बचान सिंह तोमर, आर. 962 राघवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही। देखे पिछोर से रिपोर्टिंग इंचार्ज मैगज़ीन राजू जातव की रिपोट 151173825
20250214201708858874682.mp4
