गाजीपुर। उपनिदेशक (पंचायत) वाराणसी मंडल वाराणसी के तत्वाधान में आज दिन शुक्रवार को विकास खंड मरदह गाजीपुर में दो दिवसीय आवासीय महिला ग्राम प्रधान का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था । जिसमें विकास खंड मरदह पर विकास खंड कासिमाबाद और विरनो की समस्त महिला ग्राम प्रधान का नेतृत्व क्षमता, संचार , कौशल और लैंगिक समानता विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था । इस प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभारंभ सीता सिंह ( ब्लॉक प्रमुख ) मरदह सहित अनुराग सिंह (खंड विकास अधिकारी) सहित प्रभाकर पाण्डेय ( सहायक विकास अधिकारी ) पंचायत, सुनील सिंह, वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक, डीपीआरसी चंदौली एवं महिला प्रधान द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने महिला प्रधानों को संबोधित करते हुए , कहा कि आप सभी अपने दायित्वों को समझे और स्वयं ग्राम पंचायत के कार्यों का संपादन करे । इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह द्वारा महिला प्रधानों को उत्साहित करते हुए , कहा कि पुरुष को ये नहीं समझना चाहिए कि महिलाएं चूल्हा चौका के अलावा कोई कार्य नहीं कर सकती है , बल्कि समय बदल गया है । अब महिलाएं सभी कार्य कर रही । और पुरुषों से बेहतर कर रही है । आज प्रशिक्षण में पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत का गठन, प्रधान की भूमिका और दायित्व, ग्राम प्रधान को पद से हटाने की प्रक्रिया, सतत विकास लक्ष्य, जेंडर, लिंग आधारित भेद भाव पर प्रशिक्षण किया गया । इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर शशि कुमार, कल्पना शर्मा और सुनील सिंह के द्वारा दिया गया । इस मौके पर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे । रिपोर्ट - डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह 151164525

