फास्ट न्यूज़ इंडिया गुड़गांव: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का गुड़गांव पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छह महिलाओं सहित 8 लोगों को काबू कर लिया है। आरोपियों से 25 मोबाइल व वाईफाई डोंगल भी बरामद किए गए हैं। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
