फास्ट न्यूज़ इंडिया गुड़गांव: हत्या के मामले में गवाह को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता की मानें तो 12 दिसंबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत द थी कि फरवरी 2022 में उसके दो भाइयों की हत्या हुई थी। इस हत्या के मामले में वह मुख्य गवाह है। इनको गवाही देने से रोकने के लिए कुछ व्यक्तियों द्वारा फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो अपलोड की। इस शिकायत पर पटौदी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
मामले को अपराध शाखा फर्रूखनगर ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को फर्रूखनगर बाईपास रोड से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान गुड़गांव निवासी संदीप व सुरेंद्र उर्फ भोली के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि संदीप शिकायतकर्ता के भाइयों की हत्या के मामले में आरोपी अजय जैलदार का भांजा है। उसने अजय जैलदार के कहने पर फेसबुक पर लाइव जाकर इन दोनों (उपरोक्त आरोपी) ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से सामने आया कि आरोपी संदीप पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के तहत 1 केस रेवाड़ी में व मारपीट करने, अवैध वसूली, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न अपराधों के तहत 6 केस गुड़गांव में दर्ज है। आरोपी सुरेंद्र पर हत्या का प्रयास करने के सम्बन्ध में 1 केस रेवाड़ी में तथा महिला विरुद्ध अपराध के तहत 1 केस गुड़गांव में दर्ज है।
