फास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी बड़नगर ईओडब्ल्यू (EOW) उज्जैन की बड़ी कार्यवाही बड़नगर तहसील के ग्राम पंचायत खडोतिया पंचायत सचिव (मंत्री) भरत लाल चौधरी को 20000/- की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा,,,,डीएसपी अमित कुमार बिट्टू द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 11 तारीख को शिकायत की गई थी कि फरियादी लखन पिता रामचन्द्र चन्द्रवंशी निवासी ग्राम खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन द्वारा दिलीप सोनी, पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन को शिकायत की गई कि ग्राम पंचायत खडोतिया का पंचायत सचिव (मंत्री) ग्राम आबादी की जमीन पर प्लॉट देने के एवज में 20000 /- की रिश्वत की मांग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत की जांच कराई गई। शिकायत सही पाए जाने पर आज 14 फरवरी को ग्राम पंचायत खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन के पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी को 20000 रू की रिश्वत लेते हुए EOW टीम द्वारा रंगे हाथो पकडा गया अमित कुमार बिट्टू डीएसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन फास्ट न्यूज़ इंडिया डिस्टिक इंचार्ज चैनल उज्जैन राकेश सेन 151159343
