बेनीगंज/हरदोई। सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम केवल कागजों तक सिमट कर रह गया है। विकासखंड कोथावा की ग्राम पंचायत झरोइया में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पहुंचे खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र, एडीओ पंचायत सुधाकर बाजपेई, ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप कुमार गौतम तक ही सीमित रहा।ग्राम चौपाल में सीडीओ के आने की संभावना थी लेकिन नहीं पहुंची । खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र ग्राम चौपाल आयोजन स्थल झरोइया के पंचायत भवन पहुंचे । यहां मौजूद दो दर्जन लोगों की समस्याएं सुनी । समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव के प्रधान या प्रधान प्रतिनिधि जन चौपाल में नहीं पहुंचे। खंड विकास अधिकारी ने पंचायत घर में गंदगी औरअव्यवस्थाओं पर ग्राम पंचायत अधिकारी से नाराजगी जताई। जिम्मेदारों की मनमानी के आगे शासन और प्रशासन के दावे दिखावा भर नजर आए। बीडीओ कोथावां महेश चंद्र ने बताया सीडीओ का कार्यक्रम निरस्त हो गया था। चौपाल में मौजूद लोगों की आवास समस्या के लिए जानकारी दी गई । शौचालय के लिए कई लोगों के कागजात जमा कराए गए । रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली पियूष तिवारी 151131881
