ऊना। तीर्थनगरी प्रयागराज महाकुंभ के लिए अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से पांचवीं विशेष ट्रेन रवाना होगी। महाकुंभ के लिए लोगों में खासा उत्साह है। विशेष ट्रेन में एक एसी थ्री टियर और पांच स्लीपर के रिजर्व डिब्बे पहले ही पैक हो गए हैं। इसमें स्लीपर के लिए 98 और एसी थ्री टियर कोच के लिए 55 लोग वेटिंग में हैं। वहीं, सामान्य के दस डिब्बे भी पैक होकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। चलने वाली विशेष ट्रेन में भी खासी भीड़ रहने की संभावना है। अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से शनिवार रात 10:05 बजे 04528 विशेष ट्रेन चलेगी। ऊना रेलवे स्टेशन में 10:30 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट स्टोपेज लेकर रात 10:35 बजे ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना होगी। 17 डिब्बों के साथ यह ट्रेन चलेगी। इसमें एक एसी थ्री टियर, पांच स्लीपर, दस सामान्य और दो लगेज एवं गार्ड के होंगे। इसमें रिजर्व डिब्बे पहले से ही पैक हो गए हैं। सामान्य के दस डिब्बों के लिए रेलवे स्टेशन में ट्रेन चलने से दो घंटे पहले यानी रात 8:00 बजे से टिकट मिलना शुरू होगा। सामान्य डिब्बे का किराया 275 रुपये होगा।
