हिमाचल प्रदेश के कई भागों में शीतलहर दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दाैरान ऊना, बरठीं, बिलासपुर और चंबा में शीतलहर दर्ज की गई। राज्य में पांच स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। जबकि 15 स्थानों पर पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। माैसम विभाग ने आज व कल भी कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
एक सप्ताह तक कैसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आगामी पांच दिनों तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, 15 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी माैसम साफ बना हुआ है। 17 फरवरी से राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 19 व 20 फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
