चित्रकूट। माघ पूर्णिमा पर धर्मनगरी आए नेपाल व राजस्थान के श्रद्धालु की हालत खराब हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। नेपाल के जिला परसा के थाना पोखरिया क्षेत्र के विंध्यवासिनी निवासी पशुपत प्रसाद चौहान (56), पत्नी ललिता देवी, भाई बालगोविंद, उनकी पत्नी मतीना देवी, बहन मानसी देवी, पड़ोसी प्रभुदयाल व उनकी पत्नी रीता देवी के साथ महाकुंभ व माघ पूर्णिमा पर धर्मनगरी में कामतानाथ भगवान के दर्शन करने आए थे। लौटते समय कर्वी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे थे। रात साढ़े 10 बजे अचानक पशुपत की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आरपीएफ को सूचना दिया। परिजन व आरपीएफ के जवान पशुपत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डाॅक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजस्थान के जिला गंगानगर के सूरतगढ़ निवासी कैलाशचंद्र पत्नी सरोज देवी (60) के साथ तपोभूमि में दर्शन करने आए थे। सुबह नौ बजे उनकी हालत खराब हो गई। परिजन सरोजदेवी को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टर ने देखने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। दोनों मामले में अस्पताल के डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि हृदयगति रुकने से मौत की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सही कारण पता चल सकेगा।
