फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी झांसी। जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डा. नीरज सिंह ने नवाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि 11 फरवरी की शाम तकरीबन छह बजे वह शव विच्छेदन गृह में कार्यरत थे। इसी दरम्यान आरी निवासी मृतक मेहरबान का शव आया। शव के साथ आए परिजन 15 मिनट में पोस्टमार्टम करने का दबाव बनाने लगे। उन्हें बताया गया कि पोस्टमार्टम में 35 मिनट का समय लगता है। रात में पोस्टमार्टम के लिए डीएम व सीएमओ की अनुमति जरूरी होती है। इस पर मृतक के परिजन भड़क गए और वे मारपीट करने लगे। घटना में कर्मचारी कपिल वर्मा को गंभीर चोटें आईं थीं। इस मामले में पुलिस ने आरी निवासी राघवेंद्र सिंह, नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार, महेंद्र सिंह गौतम, नरेंद्र सिंह समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
