यूपी हरदोई। लखनऊ के रहमान खेड़ा में हिसंक वन्य प्राणी बाघ के आ जाने से पिछले 2 माह से रेस्क्यू ऑपरेशन वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें दूसरे जिले से भी टीमें बुलाई गई हैं। वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय सिंह जादौन की भी ड्यूटी रहमान खेड़ा टाइगर रेस्क्यू में लगाई गई है। कल लगभग 10:30 बजे बुद्धेश्वर चौराहा के पास स्थित एक मैरिज हॉल से लेपर्ड (तेंदुआ) होने की सूचना प्राप्त हुई डीएफओ सीतांशु पांडेय के निर्देशन पर वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन के नेतृव में टीम मौके पर पहुंची तथा लोगों को शांत रहने और रेस्क्यू में सहयोग की अपील की। तत्पशात टीम के साथ तेंदुए की तलाश की गई, अचानक तेंदुए ने टीम पर हमला कर दिया जिसमें कुछ कर्मियों को छोट आई। लगातर 5 घंटे की मशकत्ता के बाद शकुशल तेंदुए को रेस्क्यू किया गया। देखे हरदोई से डिस्ट्रिक इंचार्ज शिवांशु सिह की रिपोट
20250213194744404755566.mp4
2025021319474724877422.mp4
202502131948005603083.mp4
