फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लखनऊ। 11 फरवरी 2025 को संपूर्ण भारत में श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मना रहा है जिसके क्रम में लखनऊ में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अभिभाषण में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का विचार दर्शन 'नए भारत' की आधार शिला है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के विकास के रोडमैप का मूल मंत्र भी है। ऐसे मनीषी अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पावन स्मृतियों को बार बार नमन एवं सभी उत्तर प्रदेश वासियों की तरफ से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के कुछ अनमोल विचार जिसमें समावेशी और जनसमुदाय को सशक्त बनाना जिनका यह मानना था कि स्वदेशी और लघु उद्योग भारत की आर्थिक योजना की आधार शिला होनी चाहिए जिसमें सद्भाव, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय नीति और अनुशासन का समावेश हो। स्वदेश की प्राथमिकता रखते हुए विश्व स्तर पर हो रहे नए विचार को अपनाने के विचारक भी थे। रिपोर्ट - मनोज कुमार शर्मा स्टेट ब्यूरो चीफ चैनल यूपी सेन्ट्रल 151010475
