मध्य प्रदेश उज्जैन उन्हेल। जनपद क्षेत्र खाचरोद के अंतर्गत बेडावन में सचिव गजराज सिंह की मनमानी के चलते सरपंच मोहन गाजी ने जनपद से लेकर जिला कलेक्टर विधायक सांसद तक शिकायत कर बताया कि सचिव मनमानी तरीके से ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहते हैं जिससे ग्राम के विकास कार्य अधूरे पड़े हैं और शासन की जनकल्याण योजनाओं भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है सरपंच ने जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन अभी तक अधिकारीयों कान तक छु नहीं रेंगती हुई नजर आ रही है जिससे सचिव अपनी मनमानी और लापरवाही कर रहा है जिससे ग्रामीणों को शासन कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं बेडावन के सचिव के मामले को लेकर जब मीडिया द्वार जनपद व जिला पंचायत अधिकारियों से चर्चा की तो वह अपनी बात से पला झाडते हुए बोले की इस मामले को लेकर आपको कार्यालय मे आकर चर्चा करने के बाद ही कुछ बता पाएंगे। देखे मध्य प्रदेश से स्टेट इंचार्ज कमल चौहान की खास रिपोर्ट

20250210141244684200623.mp4
2025021014131721652322.mp4
20250210141341464806373.mp4