मध्य प्रदेश भिंड। जिले के थाना गोरमी क्षेत्र के सिकरौदा गांव में अपने ही घर की नींव सही करतें समय पड़ोसी से हुआ विवाद इतना बढ़ा की चलें लाठी और डंडे व पत्थर लगने से गर्भवती महिला हुई घायल महिला के पेट में आईं चोट के कारण गर्भवती महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल आना पड़ा महिला के पेट में पल रहे 6 महा का बच्चा गिर जाने के कारण बच्ची को जिला अस्पताल के आई सी यू वार्ड में रखा गया लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका गोरमी थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट 151186615
विजुअल
वाइट। घायल महिला
वाइट पति
वाइट गोरमी थाना प्रभारी
20250210083224728314158.mp4
20250210083227431427180.mp4
20250210083230478236457.mp4
