मध्य प्रदेश भिंड। थाना रौन के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में निजी मकान में बिजली तार शॉट सर्किट होने से मकान के दूसरे मंजिल में लगी आग जिसमें मकान में रखा सामान जल कर हुई खाक, नगर परिषद से आग बुझाने के लिए पानी वाली गाड़ी पहुंचकर आग को बड़ी मशक्कत के बाद किया काबू घरवाली सभी लोग नीचे वाले मकान में थे ऊपर अचानक से बिजली शॉट होने के कारण मकान में लगी आग, जिसमें दो से तीन लाख नुकसान बताया जा रहा है इसी विषय में मकान मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ सामान मोबाइल की दुकान का रखा हुआ था कुछ घर का सामान था ऐसी tv फ्रिज पलंग सब सामान जल कर हुआ राख देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल विमलेश की रिपोट 151186542
*रिपोर्टर विजय और बिमलेश शर्मा रौन भिंड*
20250210082208729328337.mp4
20250210082219572416823.mp4
20250210082232082152301.mp4
20250210082300519343081.mp4
