यूपी गाजीपुर । मरदह ब्लॉक क्षेत्र के एसटीएस इंटरनेशनल स्कूल कबीरपुर में आज दिन रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट कला और मेले का आयोजन किया गया था । जिसमें विद्यार्थियों ने विद्यालय में प्रदर्शनी के दौरान हाइड्रोलिक ब्रिज , ऑटोमैटिक वाटर डिस्पेंसर, कूलर, ब्रेन स्ट्रक्चर, जू पार्क, स्मार्ट सिटी मॉडल, रोबोटिक आर्म, सोलर एनर्जी सिस्टम, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन सिस्टम सहित कई रोचक और ज्ञानवर्धक मॉडल के तहत मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि के सामने प्रस्तुत किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय और विशिष्ट अतिथि (वरिष्ठ भाजपा नेता) विजेंद्र राय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर अशोक सिंह, कुंवर रमेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह , विवेक सिंह , सचिन्द्र सिंह ( किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष , मऊ ), यशपाल सिंह ( परदहा मंडल अध्यक्ष ), प्रिंसिपल ज्ञान प्रकाश सिंह , पूजा राय , (प्रबंधक) प्रभाशंकर त्रिपाठी उर्फ कल्लू बाबा , शिवनारायण यादव (ग्राम प्रधान) इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन विशाल सिंह ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि व समस्त सम्मानित लोगों व पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की (वाइस प्रिंसिपल) प्रतिष्ठा सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए , विद्यालय के समस्त बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना कर शिक्षकों को बधाई दिया । देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह की रिपोट
बाईट - बिशाल सिंह (चैयरमेन) एसटीएस इंग्लिश स्कूल कबीरपुर मरदह गाजीपुर ।

20250210005308080226412.mp4

2025021000534242064573.mp4
20250210005413451367873.mp4
