यूपी गाजीपुर । मरदह ब्लॉक क्षेत्र के एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा में आज दिन रविवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले बच्चों का विदाई समारोह संपन्न किया गया । इस विद्यालय में समस्त बच्चों एवं बच्चियों को विदाई के दौरान कक्षा 9 के छात्र एवं छात्राओं ने कक्षा 10 के छात्र एवं छात्राओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया । वही इस मौके पर कक्षा 11 के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया तथा इस विदाई समारोह के दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए , गिले शिकवे को दूर कर बड़े धूमधाम से विदाई समारोह मनाया । वही इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक राधेश्याम यादव ने बच्चों को पेन वितरण कर एक दूसरे की उज्जवल भविष्य की कामना किया । तत्पश्चात इस विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चैयरमेन डॉ. अनिल चौहान ने कहां कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं ने जो अनुशासन में रहकर पढ़ाई पूर्ण करते हुए , परीक्षा देने जा रहे हैं । वह सभी बच्चे अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो तथा यह आगे किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले तो ऐसे ही अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर मंजिल को हासिल करें ।ताकि गांव सहित समाज में ऊंचाईयो को छू सके । तथा इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल अमित वर्मा ने सभी बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए , उज्जवल भविष्य की कामना किया । देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह की रिपोट
बाईट - डॉ. अनिल चौहान (चैयरमेन) एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा मरदह गाजीपुर ।
20250210003734842721811.mp4
20250210003914016711472.mp4
20250210004105394231026.mp4
20250210004114211705874.mp4
20250210004159619187486.mp4
