यूपी प्रतापगढ़। सदर ब्लाक के भंगवा गांव के पंचायत भवन में रविवार को बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की भीड़ उमड़ी रही।पंचायत भवन को गुब्बारे से सजाया गया था। मेले में आने वालों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। डाक्टर सोने लाल पटेल स्वशासी मेडिकल कालेज और अम्बेडकर नगर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डाक्टरों की टीम ने मेले में आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीजों को दवाएं भी निःशुल्क दी गई। मेले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मेले में एक सौ साठ मरीज देखे गए। जिसमें हड्डी, बीपी और सुगर रोग के पचास मरीज रहे। बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। मेले में वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर मनोज खत्री, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा सचिन कुमार, सर्जन केके त्रिपाठी और बाल रोग विशेषज्ञ डा अनिल कुमार सरोज ने मरीजों को उचित सलाह दी।मुख्य अतिथि डाक्टर मनोज खत्री ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। देखें प्रतापगढ़ से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049

20250209201157643425523.mp4
20250209201206288500127.mp4