मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भानुपल्ली रेललाइन कांग्रेस की देन है। हमने 75 फीसदी भूमि अधिग्रहण का 50 प्रतिशत खर्च और निर्माण लागत का हिस्सा दिया है। बिलासपुर तक राज्य सरकार ने पैसा दिया। अब आगे का खर्च केंद्र को उठाना चाहिए। शनिवार को श्री नयना देवी विधानसभा के घवांडल में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि भानुपल्ली रेललाइन उनकी सोच का नतीजा है। सुक्खू ने कहा कि वह उस समय विधायक थे और वीरभद्र सिंह ने कहा था कि हम इसकी कॉस्ट ऑफ कंस्ट्रक्शन देंगे ताकि सीमेंट इंडस्ट्री और स्थानीय लोगों को फायदा हो। मुख्यमंत्री ने एम्स बिलासपुर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पताल तो बना दिया है लेकिन यहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बड़े होटल व्यापारियों को मुफ्त बिजली और 10 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले व्यापारियों को मुफ्त पानी दिया। यह पैसा गांव में रहने वाले आम आदमी का था। हमने सब्सिडी केवल उन लोगों से वापस ली जो सालाना 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक कमाते हैं लेकिन आम आदमी की बिजली और पानी की सब्सिडी बरकरार रखी। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी गांव के व्यक्ति से पानी के मीटर के 100 रुपये भी न लिए जाएं। कांग्रेस सरकार ने तीन हजार रुपये पेंशन पाने वाले कर्मचारियों को 30 हजार रुपये तक की पेंशन दी। हमारी प्राथमिकता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने वर्ष 2027 तक प्रदेश को आत्मनिर्भर और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प दोहराया।
लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों को एक हफ्ते में देंगे बकाया
सीएम सुक्खू ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों को उनकी बकाया राशि एक हफ्ते के भीतर जारी कर दी जाएगी।
बोले-फर्जी मुद्दे उठाकर राजनीति कर रहे भाजपाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाजपा सरकार जनता की संपत्ति लुटा रही थी, तब विपक्ष चुप था। अब वे जंगली मुर्गे और समोसे जैसे फर्जी मुद्दे उठाकर राजनीति कर रहे हैं। हम सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं।
