फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना देल्हूपुर के उ0नि0 विरेन्द्र कुमार मय हमराह हे0कां0 मारकण्डेय सिंह यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, अपराध संख्या 171/99 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त मो0 आसिर पुत्र अबू ताहिर निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
