फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर फ्रंटल संगठन, विधानसभा सदर व नगर कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य एजेंडा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर सेक्टर व बूथ स्तर पर पी.डी.ए. जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने पर विस्तृत चर्चा हुई और सुझाव मांगे गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से महापुरुषों का सम्मान करती रही है भाजपा हमेशा से पी.डी.ए. के महापुरुषों का अपमान करती है। पी.डी.ए. की बढ़़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वह चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वह 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90 प्रतिशत जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है। ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वह आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है। सभी समाजवादी साथियों को संकल्पित होकर पी.डी.ए. चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर जनता के बीच उजागर करें। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मनीष पाल, विधानसभा अध्यक्ष सदर डा.रामबहादुर पटेल, नगर अध्यक्ष निसार अहमद, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेश यादव, बाबासाहेब वाहिनी अध्यक्ष विपिन सरोज, लोहिया वाहिनी महासचिव मो.अनाम, विशाल मौर्या, राजकुमार प्रजापति, इमरान खान सभासद, उत्तम सिंह यादव, राहुल प्रजापति, चन्द्रपाल यादव बीडीसी, रामसुंदर यादव कवि, विजय गौतम, रामखेलावन यादव, अरविंद प्रजापति, राजू यादव, फिरोज खान, राजेश यादव, दीपक यादव, मानवेन्द्र सिंह पटेल, मुस्तफा जाफरी, मो.रियाज, मुश्ताक अहमद, सचिन शर्मा, जावेद अकबर, विकास यादव, अजय पटेल, फिरोज अहमद, रोहित पाल, के.के. पाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
