मध्य प्रदेश ग्वालियर। शनिवार को दिल्ली उन शहरों में भी खुशियां मनाई जहाँ आए विधानसभा चुनाव के नतीजो मे भाजपा को बहुमत मिलने पर कानड़ मण्डल के कार्यकर्ताओ ने स्वामी दयानन्द मार्ग, झंडा चौक पर आतिश बाजी कर जश्न मनाया। साथ ही एक दूसरे का मुँह मीठा करवा कर जीत की बधाई दी। इस दौरान नगर और ग्रामीण अंचल के बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी तरह पुराने बस स्टेण्ड पर भी कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी जाहिर की। देखे कंट्री इंचार्ज मैगज़ीन राजेश शिवहरे की रिपोट 151168597
20250209180054587671757.mp4
20250209180106767632718.mp4
20250209180123344451273.mp4
