फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बदायूं। वांरटियों की गिरफ्तारी के अभियान को लेकर निकली बिनावर पुलिस शराब के नशे में झूम रहे बरातियों के बीच फंस गई। बरातियों ने पुलिस की गाड़ी रोक कर नाचना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो शराब के नशे में झूम रहे बराती पुलिस से भिड़ गए।दारोगा समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर बरातियों ने हमला कर दिया। उनकी वर्दी भी फाड़ दी। इस मामले में दारोगा की ओर से तीन नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला, मारपीट आदि मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।थाना बिनावर के दारोगा सतपाल सिंह ने प्राथमिकी पंजीकृत कराते हुए बताया कि वह पुलिस टीम हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, विनीत कुमार के साथ शुक्रवार रात करीब दस बजे को थाने से क्षेत्र के गांव मोहम्मदी
जीप के चालक ने हूटर बजाया तब भी नहीं हटे
बताया कि जब वह लोग गांव चंदौरा में नेमपाल के घर के सामने पहुंचे तो वहां एक बरात चढ़ रही थी। पुलिस जीप के चालक बरातियों से रास्ते से हटने के लिए हूटर बजाया और हार्न भी दिया। लेकिन रास्ते से बराती नहीं हटे। वह बैंड बाजों पर डांस करते रहे। इसके बाद जीप से उतरे कांस्टेबल मनोज कुमार ने डांस कर रहे बरातियों से रास्ता साफ करने का अनुरोध किया, लेकिन शराब के नशे में झूम रहे बरातियों ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। वह रास्ते से नहीं हटे। रिपोर्टर मोहित गुप्ता 151022222
