फास्ट न्यूज इंडिया राजस्थान भरतपुर। अवैध शराब के खिलाफ अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 125 पव्वा अवैध शराब सहित 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, वैर थाना पुलिस ने झील रोड बझेरा वाली पुलिया के पास से अवैध शराब लेकर जा रहे आरोपी लक्ष्मन पुत्र करन जाति गुर्जर उम्र 36 साल निवासी खोहरी थाना वैर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 55 पव्वा अवैध देशी सादा शराब बरामद किये है। इसी प्रकार शहर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने आनन्द स्कूल के पास एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास से अवैध शराब लेकर जा रहे आरोपी राजकुमार पुत्र श्री रमेश जाति बाबरिया उम्र 30 साल निवासी गोकुल नगर कच्ची बस्ती रनजीत नगर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 70 पव्वा अवैध देशी सादा शराब बरामद किये हैं।
