समय रहते निदान से जीती जा सकती है कैंसर की जंग - CHC अधीक्षक
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। तरुण चेतना प्रतापगढ़ द्वारा वात्सल्य / फावा के निर्देशन में सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में आशाओं के साथ कैंसर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधीक्षक डा0 अखिलेश कुमार जायसवाल ने कहा कि यदि प्रारम्भिक अवस्था में कैंसर की पहचान और समय रहते इलाज हो जाये तो कैंसर से जंग जीती जा सकती है. डा० अखिलेश ने आशाओं से जोर देकर कहा कि उन्हें अपनी समुदाय स्तरीय बैठकों में कैंसर से बचाव के लिए स्वयं की नियमित जाँच पर हमेशा चर्चा करनी चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक व तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने पीपीटी के माध्यम से स्तन कैंसर से बचाव व उसके शुरुआती लक्षणों की पहचान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री अंसारी ने कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति आशाओं को जागरूक करते हुए स्वयं जांच कर प्रथम अवस्था में ही इसके रोकथाम के उपायों के बारे में समुदाय को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर एयनएम० मोनिका यादव ने आशाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे विस्तार से समझाया. सुश्री मोनिका ने कहा कि दो मासिकधर्मों के बीच यदि रक्त स्राव हो या पेशाब के रास्ते बदबूदार स्राव हो या रजो-निवृति के बाद खून आये तो तुरंत डाक्टर को दिखाना चाहिए। उन्होंने स्वतः डेमो दिखाकर अपने स्तन की नियमित जांच को बहुत ही सरल तरीके से बताया। कार्यक्रम में बाल अधिकार परियोजना के समन्वयक अच्छे लाल बिन्द ने मुख कैंसर पर चर्चा करते हुए गुटका, तम्बाकू, बीडी सिगरेट आदि का सेवन मुख कैंसर को बढ़ावा देता है, कहा कि जीवन शैली में बदलाव संतुलित आहार और नियमित व्यायाम से सभी प्रकार के कैंसर को हराया जा सकता है। इस अवसर पर सेतु परियोजना के रिसर्च आफिसर श्याम शंकर शुक्ल ने नशा, धूम्रपान, गुटखा या तम्बाकू आदि को मुख के कैंसर का प्रमुख कारण बताया. उन्होंने बताया कि गुटखा या तम्बाकू के पैकेट पर लिखा रहता है कि यह प्रोडक्ट कैंसर को बढ़ावा देता है फिर भी बहुत सारे लोग देखते हुए इसे खाकर कैंसर को पास बुलाते हैं, हमें इनसे बचने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। इस अवसर पर तरुण चेतना के हकीम अंसारी, हुश्नारा बानो व् सहीद अहमद सहित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश, बीसीपीयम वसीम सिद्दीकी, एयनएम0 मोनिका यादव व प्रतिमा गुप्ता, प्रतिमा कुमारी, बीयमसी० नेहा श्रीवास्तव व आशा संगिनी इंदिरा यादव ने प्रतिभाग किया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
