फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी एंटी रोमियो टीम द्वारा कंपनी गार्डन किया गया चेकिंग वहां पर उपस्थित छात्राओं को किया जागरूक एवं सरकार से चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी तथा सरकार से चल रहे टोल फ्री नंबर वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन पुलिस सेवा नंबर 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 ,चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098, एम्बुलेंस सेवा नंबर 108,102, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि नंबरों के बारे में जागरूक किया गया एवं मार्केट में शोहदों को चेक करके नाम पता नोट किया गया, जब से प्रीति कटियार ने एंटी रोमियो का चार्ज संभाला है तब से लगातार प्रतापगढ़ के शोहदे में हड़कंप मचा हुआ है जिसके कारण जनपद में इनकी कार्य की हो रही है प्रशंसा इन्होंने शोहदे के खिलाफ सख्त रूख अपना लिया है और अपने इरादे साफ कर दिए हैं या तो सुधर जाओ या तो जेल जाओ और अपनी कार्य के लिए जानी जाती हैं। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
