मध्य प्रदेश भिंड। रौन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत निबसाई के बिननाथ मंदिर पर दिनांक 3/2/2025 से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास पंश्री पवन प्रसाद आचार्य श्री लाल जी सरकार द्वारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा श्री श्री 108 विननाथ महाराज श्री श्री 108 बाबा व्रदावन एवं श्री श्री 108बाबा शकंर दास विश्वनाथ महाराज है और प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक श्री मति विमला देवी/गंभीर सिंह बघेल और पारीक्षत स्व श्री हल्का देवी / देवी दयाल बघेल के श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया इस इस कथा अवसर राधा कृष्ण की कथा आंनद लेते हुए समस्त ग्राम से मेहरा कौंध की मडैयन भीमनगर निबसाई मडवारी इत्यादि लोग उपस्थित थे और शास्त्री जी के द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए हैं जिसमें महिलाओं के द्वारा नृत्य और राधा कृष्ण का सराहनीय और भंडारे भी किए गए हैं जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने कथा का आंनद लेते हुए देखा है। देखे उमरी से रिपोर्टिंग इंचार्ज मैगज़ीन कुंवर सिंह की रिपोट 151186553
20250208190526537106845.mp4
20250208190539334685317.mp4
20250208190553010251587.mp4
