रोहतक के बोहर गांव निवासी मोहन ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी मौसी के बेटे पवन की अर्टिगा गाड़ी गुरुग्राम की एक कंपनी के लिए चलाते हैं। मालिक की जानकारी के बिना उन्होंने रेपिडो की आइडी भी ले रखी है। गुरुवार रात नौ बजे उन्हें अशोक विहार फेस तीन से पारस सोसायटी जाने के लिए बुकिंग मिली।
