फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर में रात के अंधेरे में बुलडोजर की गरजना आसपास ही नही बल्की जिला मुख्यालय स्थित खनन विभाग तक सुनाई देती है लेकिन बुलडोजर की गरजना रोकने वाला विभाग न जाने क्यो शांत बैठा है।इन दिनो नरायनपुर में मिट्टी का अबैध खनन जोरो पर किया जा रहा है।खनन जेसीबी मशीन लगाकर रात के अंधेरे में किया जा रहा है।बुलडोजर की गरजना आसपास के लोग तो सुन ही रहे हैं और मोबाइल के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित खनन विभाग को भी सुनायी दे रहा है फिर भी अबैध खनन पर रोक नहीं लगना कहीं न कहीं खनन करने वालो पर प्रयागराज महाकुंभ स्नान का फल तो प्राप्त नहीं हो रहा है!नरायनपुर में अबैध खनन की सूचना खनन विभाग को दूरभाष के माध्यम से गुरुवार की रात को दी गई लेकिन खनन रुका नही और शुक्रवार की सुबह तक चलता रहा।
नरायनपुर से मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर शंकरपुर मढ़नी स्थित रिंग रोड के किनारे एक लम्बी,चौड़ी और गहरी निर्माणाधीन नीव में डाली जा रही है।बताया जा रहा है कि जो नीव भरी जा रही है उसपर पेट्रोल पम्प का निर्माण होना है।नरायनपुर में अबैध मिट्टी खनन जेएमके मार्का ईंट भट्ठा के पश्चिम तरफ आम के बगीचे के पास किया जा रहा है। नरायनपुर में खनन के सम्बंध में खनन इंस्पेक्टर दिनेश से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया की निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प की नीव भरने के लिए मिट्टी खनन का परमिशन नहीं लिया गया है।यदि खनन बगैर परमिशन के किया जा रहा है तो सरकार को राजस्व की छति पहुँच रही है।ऐसे में खनन विभाग अबैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने से क्यो बच रहा है। यह सबसे बड़ा सवाल है। लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686
