फास्ट न्यूज़ राजस्थान
लक्ष्मणगढ़(सीकर): उपखंड के कल्याणपुरा गांव के रेजिडेंट टैगोर कोचिंग इंस्टीट्यूट कुचामन सिटी के निदेशक व भामाशाह श्री सुल्तान सिंह दूत ने कोलीडा ग्राम के शैक्षिक व आर्थिक रूप से गरीब मनीष ठाकुर की लड़की की शादी में आर्थिक सहायता समाज में एक अच्छा संदेश दिया है।
सार्जेंट है कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में भामाशाह दूत पहले भी कई बार गौ, पुजारी और जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक सहायता कर चुके हैं। उनका कहना है कि किसी भी मित्र को सहायता की आवश्यकता है तो वो हर समय तैयार रहें। शादी में उनके प्रतिनिधि के तौर पर नरेंद्र सिंह बीदासर ने कन्या को सहायता की पेशकश की।
