फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत हो गई है। प्यार करने वालों के लिए ये हफ्ता काफी खास होता है, क्योंकि इस सात दिन उन्हें अपने प्रिय के दिल के और करीब आने का मौका मिलता है। वैलेंटाइन सप्ताह को आशिकों का उत्सव भी कह सकते हैं। प्रेमोत्सव को मनाने के लिए कपल एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं। वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। मूवी या डिनर डेट पर जा सकते हैं। पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं या फिर सफर पर भी जा सकते हैं। हालांकि वैलेंटाइन डे को घर पर भी रोमांटिक अंदाज में मनाया जा सकता है। इसके लिए घर की सजावट और माहौल ऐसा हो जो बाहरी नजारों, शानदार कैंडल लाइट डिनर और मूवी डेट को भी टक्कर दे सके।
अगर आप इस वेलेंटाइन डे को खास बनाना चाहते हैं लेकिन बजट कम है, तो घर को सजाने के लिए ये आसान और सस्ते आइडियाज आज़मा सकते हैं।
DIY पेपर डेकोरेशन
लाल और गुलाबी रंग के कागजों से छोटे-छोटे दिल काटकर धागे में पिरोकर दीवार या पर्दे पर लटका सकते हैं। इसके अलावा पार्टनर के लिए छोटे-छोटे प्यार भरे नोट्स लिखकर दीवार पर हार्ट शेप में चिपका सकते हैं।
कैंडल और लाइटिंग
सजावट के लिए लाइटिंग अच्छा और सस्ता विकल्प हो सकता है। अगर घर पर पहले से ही फेयरी लाइट्स हों तो उसे बेडरूम या लिविंग रूम में लगा सकते हैं। इसके अलावा आपके पास पुरानी मोमबत्तियां हैं तो उन्हें ट्रे या गिलास में रखकर एक रोमांटिक एंबियंस बना सकते हैं।
गुब्बारों की सजावट
लाल, गुलाबी या सफेद गुब्बारे कमरे के कोनों में रख दें। बैलून में धागा बांधकर छत से टेप से चिपका सकते हैं।
DIY फोटो कॉर्नर
दीवार पर अपने पार्टनर के साथ ली गई तस्वीरों को हार्ट शेप में लगाएं। इस तस्वीरों के साथ एलईडी लाइट्स लगाकर इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।
