मध्य प्रदेश भिंड । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से आमजन में इंटरनेट सेवाओं के सुरक्षित उपयोग को लेकर जन जागरुकता हेतु दिनांक 3 फरवरी से सेफ इंटरनेट डे 11 फरवरी 2025 तक की 11 दिवसीय विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम "सेफ क्लिक अभियान" प्रदेश के समस्त जिलों में प्रारंभ किया गया है। यह अभियान स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में जन जन तक साइबर अपराधों के विरुद्ध वृहद रूप से प्रचार प्रसारित किया जिला भिण्ड में पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव जी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना क्षेत्र में "सेफ क्लिक अभियान“ प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में आज जिले के विवेकानन्द स्कूल डीडी में पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव द्वारा सायबर संबाद किया। ओर सभी थाना क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारी व पुलिस स्टाफ के द्वारा प्रमुख चौराहों,हॉस्टल, बस स्टैंड एवं ग्रामीण क्षेत्र में जाकर आमजन को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया से जुड़ी सावधानियां, डिजिटल पेमेंट सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उन्हें बताया गया कि कैसे संदिग्ध लिंक, अज्ञात कॉल,फर्जी ईमेल से सतर्क रहें एवं अपने बैंकिंग विवरण और ओटीपी किसी के साथ साझा ना करें, किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल कॉल कर शिकायत दर्ज करें।साइबर जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री संजीव पाठक ,उप पुलिस अधीक्षक श्री दीपक तोमर , थाना प्रभारी मुकेश शाक्य , महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत उप नि अजय यादव एवम साइबर सेल सत्यवीर सिंह ,राहुल यादव, रितिक यादव हरपाल चौहान, द्वारा सम्पूर्ण जिला स्तर पर समस्त थाना क्षेत्रों में सेफ क्लिक अभियान को लेकर एक विशेष कार्ययोजना के तहत संचालित कराए जाने में विशेष योगदान दिया जा रहा है। देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज मैगज़ीन कपिल त्रिपाठी 151186615
वाइट पुलिस अधीक्षक असित यादव भिंड

20250204074123284164231.mp4
20250204074458389625413.mp4


