गाजीपुर । जहां जिले के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव में एक मैजिक चालक ने देर रविवार की रात फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली । इस घटना के पिछे मृतक के बच्चे मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया । वहीं आज सोमवार की दोपहर में शव को कब्जे में लेने पहुंची , पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई । शव को थाने में रखकर ग्रामीण मृतक के परिवार के साथ धरने पर बैठ गए । ऐसे में तनावपूर्ण माहौल रहा । रामपुर मांझा गांव निवासी राकेश गुप्ता (54 वर्ष) रविवार की रात घर में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया । उसके बेटे और बेटी के मुताबिक 30 जनवरी को राकेश बाजार से सामान लेकर घर आ रहा था । अचानक बाइक सवार एक नाबालिग उससे टकराकर घायल हो गया । पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया । बाद में चालक पिकअप छुड़ाकर लाया । रिपोर्ट - डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह 151164525
