बेनीगंज/हरदोई । सोमवार को बेनीगंज नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा व उनकी पत्नी ने अपने आवास पर नैमिषारण्य से आए दंडी स्वामी संत आचार्यों की मौजूदगी में गुरु दीक्षा ली। नैमिष से आए पूज्य दंडी स्वामी महाराज का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र में शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद की कामना की। गुरु दीक्षा कार्यक्रम में आचार्यों ने मंत्रोंच्चारण के साथ गुरु का पूजन करवाया। पूजन संपन्न होने के बाद गुरु आरती हुई इसके बाद परम पूज्य गुरु के द्वारा गुप्त गुरु मंत्र दिया गया। तत्पश्चात गुरु का भोग लगाकर कार्यक्रम में आए हुए समस्त भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। गुरु महाराज ने बताया गुरु दीक्षा में गुरु अपने शिष्य के अंदर बीज रूपी मंत्र को स्थापित करते हैं, जब शिष्य इस बीज मंत्र का जप करता है तो वह इस बीज को पुष्ट करता है। यह प्रक्रिया वैसे ही है जैसे हम बीज लाकर उसे धरती में बोते हैं फिर उसका खाद, पानी, धूप, हवा आदि के द्वारा सिंचन करते हैं फिर धीरे धीरे बीज अंकुरित होता है और समय के साथ वृक्ष बनता है। जब हम गुरु मंत्र का निरंतर गुरु मार्गदर्शन में जप करते हैं तो एक समय बाद वह मंत्र सिद्ध होता है तथा हमें सिद्धि रूपी फल प्राप्त होता है। गुरु मंत्र ईश्वर प्राप्ति का सबसे सरल तथा सुगम माध्यम है। इस मौके पर नगर क्षेत्र से आए समस्त संभ्रांत लोग व भक्तगण मौजूद रहे। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली पियूष तिवारी 151131881
