मध्य प्रदेश शिवपुरी । घावरी समाज के दो लोगो की 5 महीने पहले अजय और विजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें आठ आरोपी थे जिसमें 6 आरोपी गिरफ्तार हो गए और दो फरार चल रहे हैं इसी को लेकर फरियादी पुलिस थाने गए थे उन्होंने कहा की जो फरार हैं वो हमे धमकी दे रहे हैं तभी पुलिस वालों ने कहा कि आपके परिवार में से एक व्यक्ति हमारे साथ चलो हम उनके रिश्तेदारों को पकड़ लेंगे तभी वो लोग गिरफ्तार हो पाएंगे जब हम थाने पहुंचे तो आरोपी के जीजा और भाई पुलिस थाने में बैठे हुए थे जब हमने बोला की यही तो है उनके जीजा तो पुलिस वालों ने कहा यह कोई नहीं है और उनको वहां से भगा दिया जब हमने इस बात का ऑब्जेक्शन उठाया तो हमको थाने से धक्का देकर बाहर निकाल दिया पुलिस प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है । देखे पिछोर से रिपोर्टिंग इंचार्ज मैगज़ीन राजू जातव की रिपोट 151173825
20250203154058142477356.mp4
20250203154416502630720.mp4
