मध्य प्रदेश भिंड । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रौन में एक और मामला आया सुर्खियों में जहाँ डॉ शिवा राजावत की चल रही है दादागिरी, नया मामला रविकांत कुशवाह निवासी बसंतपुरा अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर 10 दिन पहले चेकअप करवाने के लिए रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आया था शिवा मैडम ने ना तो चेकअप किया और ऊपर से यह कह दिया कि तुम्हारी डिलीवरी भिंड रेफर करूंगी आज जब रविकांत कुशवाहा की पत्नी को दर्द ज्यादा हुआ तो वह अपनी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोन पर लाया उस वक्त डॉ शिवा राजावत अस्पताल में नहीं थी तो नर्सो ने नॉर्मल डिलीवरी करवा दी। जब डॉ शिवा राजावत अस्पताल आई तो उन्होंने नर्स को धमकाना शुरू कर दिया कि जब मैंने इसकी डिलीवरी यहां नहीं करवाने के लिए कहा था तो तुमने इसकी डिलीवरी यहां क्यों करवाईजच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है मगर फिर भी डॉक्टर शिवा राजावत जच्चा, बच्चा, रविकांत कुशवाहा और उनके परिजनों को प्रताड़ित करने में लगी है.डॉ शिवा राजावत रविकांत कुशवाहा से कह रही है कि अब मैं तुम्हें भिंड भेज कर ही रहूंगी। सुनिए डॉक्टर शिवा राजावत द्वारा प्रताड़ित रविकांत कुशवाहा का बयान इस वीडियो में देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल विमलेश की रिपोट
20250203131343628100230.mp4
20250203131722311841268.mp4
