यूपी हापुड़। तीर्थ नगरी बृजघाट में बसंत पंचमी पवन अवसर पर घाट सभा ने मनाया अपना 48 वां स्थापना दिवस । दिन रविवार को तीर्थ पुरोहित गंगा घाट सभा ने बसंत पंचमी के उपलक्ष पर अपना 48 वां स्थापना दिवस मनाया,घाट सभा के पदाधिकारी गणों ने मां गंगा जी के तट पर एकत्रित होकर दुग्ध धार चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित की । मां गंगा के श्रीचरणों में सनातन धर्म के उत्थान व विश्व शांति हेतु कामना कर आने वाले श्रद्धालुओं को गंगे मैया को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया । इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित गंगा घाट सभा के अध्यक्ष देवीप्रसाद गौड, श्री प्रकाश कौशिक, राकेश शर्मा, बबली गुरु, मनोज नागर, अधिवक्ता हेमंत गौड, मनोज शर्मा, राहुल(रिंकु) शुक्ला, अधिवक्ता हरीश नागर, दीपक गौड़, घनश्याम शर्मा, सभासद अरुण गौड़, गौरव शर्मा, प्रज्ज्वल नागर, घनश्याम शर्मा, अर्पित नागर सहित अन्य गणमान्य गंगा भक्त उपस्थित रहे। रिपोर्ट - थाना रिपोर्टर मोनू शर्मा 151119093
