मछण्ड रजपुरा। श्रीमद्भागवत कथा एवं विशाल विष्णु यज्ञ ग्राम रजपुरा लभेरा वाली माता मंदिर पर छठा दिन भक्तिगाणो ने पंडित ज्योति पांडे के मुखारविंद से मद् भागवत कथा का रसपान किया। मछण्ड रजपुरा लभेरा वाली माता मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन की कथा प्रारंभ करते हुए। कथावक्ता पं. सुश्री ज्योति पांडे ने भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला रास लीला का वर्णन करते हुए बताया कि रास तो जीव का शिव के मिलन की कथा है। यह काम को बढ़ाने की नहीं काम पर विजय प्राप्त करने की कथा है। इस कथा में कामदेव ने भगवान पर खुले मैदान में अपने पूर्व सामर्थ्य के साथ आक्रमण किया है लेकिन वह भगवान को पराजित नही कर पाया उसे ही परास्त होना पड़ा है । कथा के दौरान पं. सुश्री ज्योति पांडे ने भजन प्रस्तुत किए। देखे मछण्ड से एरिया रिपोर्टर मैगज़ीन ललित कुमार की रिपोट 151186774
20250202183820689346148.mp4
20250202183827695616612.mp4
20250202183854665400774.mp4
