EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सांवलिया सेठ में 16.32 करोड़ रुपयों की काउंटिंग हुई पूरी:तीसरे राउंड में हुई 3.70 करोड़ रुपयों की गिनती, सोने-चांदी का तौल भी बाकी..!!*
  • 151173909 - AKHIL KUMAR GURDENIYA 0 0
    01 Feb 2025 21:07 PM



फास्ट न्यूज़ राजस्थान 

*चित्तौड़गढ़*

श्री सांवलिया जी मंदिर में शुक्रवार को तीसरे फेरे की गिनती हुई। इसमें 3 करोड़ 70 लाख करोड़ रुपए की गिनती हुई है। अब तक 16 करोड़ 32 लाख 05 हजार की गिनती हो चुकी है।
श्री सांवलिया जी मंदिर में शुक्रवार को तीसरे फेरे की गिनती हुई। इसमें 3 करोड़ 70 लाख करोड़ रुपए की गिनती हुई है। अब तक 16 करोड़ 32 लाख 05 हजार की गिनती हो चुकी है। चौथे राउंड की गिनती शनिवार को की जाएगी। सोने-आगे का तौलिया भी बाकी है।

गिनती के दौरान मंदिर मंडल के सभी मानक, पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी की शुक्रवार सुबह राजभोग आरती के बाद दान पात्र से राशियों की गिनती शुरू हुई। देर शाम तक काउंटींग का रुख जारी है। जिसमें लगभग 3 करोड़ 70 लाख डॉलर की कमाई हुई। 28 जनवरी को भंडारी ज्वालामुखी के बाद पहले राउंड में लगभग 8 करोड़ 8 लाख डॉलर की ओपनिंग हुई थी। वहीं, 30 जनवरी को दूसरे राउंड में 4 करोड़ 54 लाख 5 हजार डॉलर की गिनती हुई थी। शुक्रवार को 3 करोड़ 70 लाख करोड़ की कमाई हुई थी। इसके बाद अब तक कुल 16 करोड़ 32 लाख 05 हजार डॉलर की गिनती हो चुकी है।

*सोने-आवारा का तौलिया भी बाकी*

अभी अगली गिनती शनिवार को की जाएगी। अनुमान है कि गणना का यह स्टॉक अभी भी जारी रहेगा। दानपात्र के अलावा मनी दैत्य, ऑनलाइन जमा राशि का भी बाकी हिस्सा है। इसके अलावा सोने-अवेरे का भी बाकी सामान है। गिनती के दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, अन्या शिव शंकर पारिक, संस्था पदाधिकारी लेहरी लाल धनगर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, प्रभारी सुरक्षा भैरू गिरी गोस्वामी मौजूद थे।



Subscriber

187945

No. of Visitors

FastMail