फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया बड़े-बुजुर्ग हमेशा ही कहते आ रहे हैं कि घर की बात कभी भी बाहर नहीं बतानी चाहिए। इससे लोगों के सामने घर का भेद खुल जाता है और परिवार वालों की बेज्जती होती है। हालांकि, आमतौर पर महिलाओं के अंदर यह आदत पाई जाती है कि वह घर की हर चीज अपनी बहन, मां या फिर अपनी दोस्तों से साझा कर देती हैं। महिलाओं का कहना है कि ऐसा करने से उनके मन का बोझ हल्का होता है। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आज की इस खबर में हम आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको भूलकर भी किसी से शेयर नहीं करना है। आइए जानते हैं।
1.मेड या घर के स्टाफ
आप के घर में कितनी ही दिक्कत क्यों न हो। आप अपना दिल हल्का करने के लिए कभी भी अपने घर की बातें अपनी नौकरानी के घर से स्टाफ से साझा नहीं करनी चाहिए। भले ही वो आपको घर में काम करते हैं, लेकिन वे आपकी निजी जीवन के बारे में जानने के हकदार नहीं हैं। अगर कल को वो नौकरी छोड़ते हैं तो किसी दूसरे के घर में जाकर आपके घर के राज खोल सकते हैं। इससे आपको ही नुकसान उठाना होगा।
2. मित्र के मित्र से
अगर आप अपने किसी दोस्त से घर की बातें साझा करते हैं तो ठीक है, लेकिन दोस्तों के दोस्त के साथ घर की प्राइवेसी को साझा नहीं करना चाहिए। भले ही वो आपके दोस्त के दोस्त है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप उन्हें घर की सारी बातें बता दें। अगर आप अपने घर की बातें सब से साझा करते हैं तो आज कमजोर हो जाते हैं।
3. पड़ोसी के साथ
घर के पड़ोसी का भले ही आपको घर में खूब आना-जाना हो, लेकिन कभी भी अपने घर का राज उनसे साझा नहीं करना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि पड़ोसी से हमारी नहीं बनती है। फिर अनबन के बाद वे हमारे घर के राज खोलने लगते हैं। इससे सारा नुकसान आपको ही झेलना होगा। ऐसे लोगों के साथ ही बातें शेयर करें, जो आपके बहुत खास हो।
क्यों नहीं शेयर करनी चाहिए प्राइवेसी?
वे लोग आपको समाज में बेइज्जत कर सकते हैं
वे लोग पर्सनल जानकारी लेकर उसका दुरुपयोग कर सकते हैं
वे लोग घर में आने वाले लोगों के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं
