बलिया। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के जमालपुर बंसीबाजार में स्थित प्रकाश विद्या मंदिर में 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य व उत्साह पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं प्रकाश विद्या मंदिर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन जय प्रकाश यादव व विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते कहा कि अनुशासन और शिक्षा के महत्व हमेशा होना चाहिए।कहा, पढ़ाई करते रहिए और हमेशा अनुशासन में रहे, यही सफलता की कुंजी है। इस मौके पर विद्यालय में पहुंचे मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार ने गर्म जोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानाचार्या अंकिता सिंह, इंचार्ज श्री विनय कुमार सिंह ने सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रशासक श्री मनीष कुमार सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा की शिक्षा के माध्यम से ही हम एक सशक्त और विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। उनकी यह प्रेरणादायक बात सभी उपस्थित लोगों के दिलों को छू गई। छात्रों ने अपने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। हर कक्षा के छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए। इसके अलावा, विद्यालय के छात्रों ने शानदार परेड प्रस्तुत की, जिसने पूरे कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतर-हाउस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन रहा, जिसे इंचार्ज श्री विनय कुमार सिंह ने प्रधानाचार्या श्रीमती अंकिता सिंह के साथ आधिकारिक रूप से शुरू किया। उन्होंने हाउस कप का अनावरण करते हुए प्रतियोगिता को शुरू करने की घोषणा की।
इस विशेष आयोजन को सफल बनाने में शुभम कुशवाहा और अंशु राय का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के सभी शिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित शुभम कुशवाहा, अंशु राय, चंदन सिंह, पंकज यादव, सुनील प्रजापति, संतोष तिवारी, रजनीश यादव, अवनीश जायसवाल, अंजलि तिवारी, अंजलि कुमारी, प्रिया पांडेय, विभा राय, मंजू गुप्ता, खुशी तिवारी, मयूरी, पल्लवी सिंह, बंदना श्रीवास्तव। गैर-शिक्षण कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन सभी के लिए देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना से भरपूर प्रेरणा का स्रोत बना। कार्यक्रम का समापन जय हिंद के नारों और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना के साथ हुआ। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल अंगद कुमार 151004169
