प्रयागराज । विनीता हारिपटल प्रा.लि. फाफामऊ, प्रयागराज के 'आरोग्यम हाल व रामनिहोरा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल्स, फाफामऊ, प्रयागराज के डाक्टर्स स्टाफ व नर्सिंग के बच्चों ने मिलकर 78 वीं गणतन्त्र दिवस आजादी के अमृत महोत्सव दिवस के रूप में बड़े उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो० डा० राम प्यारे, सदस्य ७०५० लोक सेवा आयोग प्रयागराज तथा विशिष्ठ अतिथि इजि० पी०के मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेवानिवृत इंजीनियर्स एसोशियेशन, प्रयागराज व रामनिहोस इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल्स की डायरेक्टर डा. विनीता विश्वकर्मा तथा विनीता हास्पिटल प्रा.लि. के डायरेक्टर डा बिन्दू विश्वकर्मा ने अण्डा रोहण किया। डा० विनीता विश्वकर्मा ने सभी लोगों को देश के प्रति गणतंत्र दिवस के दिन सकल्प दिलाया की हम सब देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ पालन करेगें और देश की अखडंता और एकता को बनाए रखने की दिशा में कार्य करेगें अपने साथ दूसरो के अधिकारों का भी ध्यान रखेगें। इस अवसर पर रामनिहोरा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल्ला के बच्चों ने देश भक्ति पर रंगा रंग कार्यकन प्रस्तुत किया और देश भक्ति पर गीत गाये इसके साथ ही साथ वाद-विवाद प्रतियोगिता वेश भूषा प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, अन्ताक्षरी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर रामनिहोस इस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल्स की डायरेक्टर डा० विनीला विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया और उनका उत्साह बढ़ाया। गणतन्त्र दिवस के मौके पर विनीता हास्पिटल प्रा.लि. के डायरेक्टर डा. बिन्दू विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत संविधान लागू कराने के लिए संविधान निर्माण के 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा है भारत के संविधान को बनाने में 22 समितियों ने अपना योगदान दिया इस समितियों द्वारा संविधान निर्माण का कार्य किया गया था। 25 जनवरी 1950 में संविधान लागू कर हिन्दुस्तान को गणतांत्रिक व्यवस्था वाला देश बनाने की राह तैयार की गयी। इसलिए प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। भारत आजाद तो 15 अगस्त 1947 को हुआ लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू कर गणतांत्रिक व्यवस्था को स्वीकार किया गया। उन्होंने अपने अभिभाषण में बताया कि भारत के तीन राष्ट्रीय पर्व है जो किसी जाति या समुदाय विशेष के न होकर देश वासियों के लिए समान महत्व रखते है। हमारे देश के महान स्वतंत्रा सेनानियों के द्वारा जो मेहनत और संघर्ष की आहुती दी इसके कारण ही भारत को पूर्ण स्वराज मिला और इसी दिन हम पूर्ण रूप से स्वाधीन हो गये थे। उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही सभी भारतीय नागरिक अपने देश से स्वतंत्रता के साथ जी रहे है। अंत में गणतंत्र दिवस के मौके पर डा० बिन्दू विश्वकर्मा ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। अंत में डा० बिन्दू विश्वकमों ने बताया की लोगों की बेहद माग पर विनीता हास्पिटल प्रा०लि० में विनीता हार्ट केयर की नयी यूनिट चालू किया गया जिससे हृदय रोग से सम्बन्धित मरीजों को कहीं अन्य जगह न भटकना पड़े। गंगापार का यह प्रथम हास्पिटल है जहा की हार्ट की सभी बिमारियों की जाच व इलाज एक छत के नीचे सिनियर व अनुभवी कार्डियोलाजिस्ट द्वारा 24 घंटे उपलब्ध रहते है। इस क्रार्यक्रम में रामनिहोरा इस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एण्ड पैरामडिकल्स की प्रीसिपल, शिक्षक तथा विनीता हास्पिटल प्रा.लि. के ढाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ तथा कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। रिपोर्ट - मनोज सिंह स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी सेन्ट्रल 151008265
