मथुरा । दिनांक 26 जनवरी 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा के परेड ग्राउन्ड में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के नेतृत्व में परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मा0 कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ( मंत्री—गन्ना विकास एवं चीनी मिल उ0प्र0 सरकार) उ0प्र0 सरकार द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं भव्य परेड की सलामी ली गयी उक्त अवसर पर जनपद मथुरा के अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। इसके उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निष्ठा व ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन कराने की भी शपथ दिलायी गयी। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा उद्धबोधन किया गया तथा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका/योगदान देने वाले एवं सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रिपोर्ट - रिपोर्टिंग इंचार्ज मैगज़ीन रवि कुमार 151170949


