राजस्थान भरतपुर । 80 किलोमीटर क्वालीफाई घुडसवार जयवर्धन सिंह एवं अन्य खिलाड़ी राहुल चौधरी ने बताया की आज जयपुर राजस्थान में EFI द्वारा आयोजित नेशनल एंडोरेंस प्रतियोगिता 80 किलोमीटर आयोजित की गई थी जिसमे देश के प्रत्येक हिस्से से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें निर्णायक मंडल एवं आयोजनकर्ता ने मिलीभगत कर अपने पक्ष के घुड़सवार संख्या - 6,7, 8 क्रमांक को रनवे से बीच में क्रॉस करते हुए संक्षिप्त मार्ग से गुजार कर विजेता बनाया, जिसके वीडियो फुटेज एवं प्रत्यक्षदर्शी बतौर सबूत मौजूद है, इसकी शिकायत प्रतियोगिता के निर्णायक भरत सिंह राठौड़ ने की तो उन्होंने शिकायत लिखित में देखकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, प्रतिभागियों ने EFI के जनरल सेक्रेटरी से भी उनके मोबाइल नंबर पर बात की,जिन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, खिलाड़ियों ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शासन प्रशासन की मौजूदगी रहे जिससे भविष्य में इस तरह के षड्यंत्र ना हो और प्रतिभावान छात्रों का भविष्य दलदल में न जाए। देखे राजथान से स्टेट इंचार्ज चैनल योगेन्द्र शर्मा की रिपोट 151172414

20250126093747925683101.mp4
20250126093819987643450.mp4
2025012609385049946818.mp4
