भरतपुर में हुई कल बारिश के बाद आज सुबह मौसम खुल गया और तेज धूप निकल गई। कल भरतपुर जिले में 14.2 MM बारिश हुई थी। हवा नहीं चलने के कारण मौसम में ठंडक नहीं बढ़ी। आज सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। जिसके कारण मौसम में और भी ज्यादा ठंडक कम होगी। इसके साथ ही पिछले 5 दिनों से कोहरा भी नहीं पड़ा है।
प्रदेश के और जिलों के अपेक्षा कल भरतपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई। बारिश का मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था। बारिश के बाद भी ठंड नहीं बढ़ी। कल हुई बारिश के बाद धूप निकल आई। आज सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। नदबई, बयाना, रूपवास, रुदावल, उच्चैन में भी मौसम पूरी तरह साफ है। तेज धूप निकलने के कारण मौसम में और भी ठंडक कम होगी। जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी।
कल हुई बारिश से किसानों को फायदा है। इस समय खेतों में किसान की फसल खड़ी है। जिसमें सिंचाई की जा रही है। बारिश से किसानों को सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि किसान बोरवेल के माध्यम से सिंचाई करते हैं। जिसका पानी खारा होता है। बारिश का पानी फसल की सिंचाई के लिए उपयोगी साबित होगा और, पैदावार भी अच्छी होगी।
